तालाब में डुबोकर की गई हत्या का हुआ खुलासा

146

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में रायबरेली पुलिस सफलता के नित नये आयाम गढ़ती जा रही है। अपराधिक वारदातों के खुलासे में जिस तरह से तेजी आई है उससे न केवल जिले की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है बल्कि अपराद्दियों के अंदर भय भी व्याप्त हुआ है। भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायब हुए बालक का शव बरामद करते हुए पुलिस ने हत्यारोपियों को भी दबोच लिया है। मुकदमें की पुरानी रंजिश के चलते हत्यारोपियों ने बालक की डुबोकर निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में मृतक की मां ने अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे फेरू मजरे बेला टेकई की रहने वाली कुसमा पत्नी देशराज ने थाने में अपने बेटे की अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने इसी गांव के मातादीन पुत्र रामभरोसे, प्रदीप पुत्र मातादीन, सुशील पुत्र मातादीन और संतराम पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार किया है। जबकि कुलदीप पुत्र मातादीन अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक कुसमा से मुकदमे की रंजिश के कारण उसके पुत्र मोनू को 19 दिसम्बर की शाम सभी लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से अपहरण करके पानी में डुबोकर हत्या कर दी। और शव को तालाब में फेंक दिया। एसपी के निर्देश पर खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने पुलिस की सख्ती पर अपना अपराद्द कबूला और बताया कि योजनाबद्ध तरीके से हम लोगों ने हत्या की है। एसपी ने गुडवर्क करने वाली भदोखर पुलिस को बद्दाई दी और कार्यों की सराहना की। खुलासा करने वाली टीम में सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी, भदोखर थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, एसआई द्दीरेन्द्र कुमार यादव, एसआई नरेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी सभाजीत यादव, कृपाशंकर यादव, राजू, रमाकांत मिश्रा, अनिल कुमार दीक्षित, अनिल कुमार यादव आदि लोग शामिल रहे।

Previous articleकिसानों के साथ मुख्यमंत्री से मिले एमएलसी
Next articleZero Movie Review: एक्टिंग के बावजूद बोझिल लगती है फिल्म