रायबरेली। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा किशोर किशोरियों को जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराने के निर्देश प्रदान किए गए, जिसका आयोजन नगर क्षेत्र के चक अहमदपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन किया गया। समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां पद्म शेखर मौर्य बी ई ओ शिवगढ़ राम ललित नगर शिक्षा अधिकारी अनुराधा मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से समापन अवसर पर सुगम कर्ताओं से कहा कि आप सभी लोग एडोलसेंट कार्यक्रम पर आधारित इस प्रशिक्षण में जो भी जानकारी मिली है, उन्हें विद्यालय स्तर पर प्रमुखता से प्रभावी करें, तभी यह प्रशिक्षण सफल होगा। अंतिम दिवस सुगम कर्ताओं के बीच मीना अखबार बनाया गया, जिसे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच बनवाया जाएगा, जिस की सराहना सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने की जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिल त्रिपाठी ने कहा कि परियोजना की मंशा है कि हर किशोर किशोरी जीवन कौशल शिक्षा के माध्यम से अपना कौशल बढ़ाएं । बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के कुशल नेतृत्व में यह प्रशिक्षण आज समापन की ओर है। ऐसी कार्यशाला ओं के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले किशोर और किशोरियों में अपने जीवन को संवारने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है। सभी सुगम करता मुख्य रूप से बालिकाओं के मन से डर संकोच झिझक को दूर करते हैं। उन्हें अपनी बात कहने और रखने का पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर एहतेशाम फातिमा अफसर जहां सबीना रूपा मिश्रा, डॉक्टर स्वेता रजनी त्रिपाठी, मृदुला रानी अनीता वर्मा ने प्रशिक्षण को प्रभावशाली बताते हुए अपने विचार एवं गीत प्रस्तुत किए। संदर्भ दाता डॉ शारदा सिंह, रिचा वर्मा, निर्मला देवी, मोहिनी श्रीवास्तव ने सभी को विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर नोडल बालिका शिक्षा अशोक प्रियदर्शी संजय, कनौजिया वेद शुक्ला, आशा मौर्य, रतन कुमार उपस्थित रहे। समापन का संचालन एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एवं आभार सभी सुगम कर्ताओं की तरफ से लतिका निधि और प्रीति सिंह द्वारा व्यक्त किया गया। सहयोग लेखाकार आलोक गुप्ता, रणविजय पाल, गिरीश मौर्य और नेहा जयसवाल द्वारा किया गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट