तीन दिवसीय स्काउट- शिविर का हुआ आयोजन

24

महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुबना में तीन दिवसीय स्काउट- शिविर आयोजित किया गया। जिला स्काउट मास्टर शिव शरण सिंह ने शिविर में बच्चों को भलाई- कार्य की डायरी बनाना, अनुशासन व स्वच्छता का महत्व, स्काउट-गाइड नियम,प्रतिज्ञा,प्रार्थना,फ्लैग होस्टिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया।सहायक लीडर ट्रेनर लक्ष्मी सिंह ने बच्चों को प्रेरणा गीत और स्काउट-गाइड वर्दी पहनने का सही तरीका बताया। लीडर ट्रेनर सुरेश सिंह ने बेडेन पावेल के छः व्यायाम व उनसे होने वाले लाभों पर चर्चा की। इस अवसर पर शिक्षक इरशाद सिद्दीकी, ब्लॉक गाइड कैप्टन शालिनी पांडेय,शारदा, प्रेमलता,मीरा, पूजा, अंजू लता, अर्चना वर्मा ,अनुदेशक अरुणिमा वीरेंद्र लक्ष्मीशंकर शिक्षामित्र मधु, शीला उपस्थित रहीं।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमान्धाता क्षेत्र के हरखपुर गाँव के माईनर मे फिर मिला 5 गायों का शव
Next articleस्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल