…तो क्या अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के शिकार हो गये सीओ विनीत सिंह?

303

सलोन रायबरेली।सरेआम गुनाह कर रहे थे बेख़ौफ़ होकर,जब हमने सच्चाई तलासी तो सब हमारे दुश्मन बन बैठे…किसी शायर की ये चंद लाइने सलोन क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है।जिन्होंने दबे कुचलो की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाना शुरू किया।लेकिन समाज के उन तथाकथित लोगो को सीओ विनीत सिंह की की ये कार्यशैली नागवार गुजरी।और तिकड़म भिड़ाकर उनका गैर जनपद तबादला करवा दिया।ये हम नही कह रहे बल्कि ये उन तमाम बेबस बेसहारा लोगो की जुबान बोल रही जिनको सीओ विनीत सिंह का सहारा मिला।शनिवार की देर शाम शासन द्वारा क्षेत्राधिकारी की विनीत सिंह का गैर जनपद तबादला कर दिया गया।वही उनके तबादले की खबर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्षो में आक्रोश छा गया।प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में करीब दर्जन भर लोगो ने मुख्यमंत्री को फैक्स और मेल भेजकर क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण रुकवाने की मांग की गई। जानकारी के लिए बता दे कि सलोन नगर पंचायत एवं उसके आसपास करोड़ो रूपये की बेशकीमती जमीन के अवैध कब्जेदारी की एक फ़ाइल बनाकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को क्षेत्राधिकारी द्वारा सौपी गई थी।क्षेत्राधिकारी के इस कड़े कदम से भू माफियाओ में हड़कम्प मचा था।भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि सलोन क्षेत्र में सीओ विनीत सिंह ने शासन के मंशानुरूप कार्यो को अंजाम तक पहुँचाया है।सलोन भू माफियाओ का गढ़ बन चुका था।पेड़ कटान, अवैध जमीनों पर कब्जा,गोकसी जैसी घटनाओं पर कार्यवाही करना गैर दलों से आये लोगो को रास नही आया।जिससे सीओ का स्थानांतरण कराया गया है।मुख्यमंत्री को फैक्स भेजने वालो में प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेन्द कुमार गजराज,गेंदा देवी,सुनीता देवी आदि लोगो सम्लित रहे।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleपुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर
Next articleआखिर केवल सरकारी फ़ाइल ही क्यों जलाई गई इस विभाग मे, खेल हैं बड़ा