तो मास्साब! इस तरह चल पाएगी स्कूल व्यवस्था। आधा दर्जन लापरवाहो पर चला बीएसए का चाबुक

175

लापरवाही/उदासीनता का मामला आया प्रकाश में

चर्चाओं का दौर गरम लॉकडाउन कोविड-19 के शिक्षण संबंधी आदेशों का फायदा उठा रहे हैं मास्साब बच्चे नहीं आते स्कूल। तो क्या करने जाए मास्टर साहब स्कूल

रायबरेली

शिक्षा विभाग में चल रहे कार्य और उसमें लिप्त लापरवाहियो। देर से स्कूल पहुंचना। स्कूल में हस्ताक्षर करके गायब हो जाना, या कई दिन से विद्यालय न पहुंचना और पहले से ही प्रार्थना पत्र साथी को देकर रखना ऐसी शिकायतें आ रही थी इसी क्रम में आज अधिकारियों का तूफानी दौरा हुआ जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली का चला चाबुक लपेट में आए कई माह से लापरवाही करने वाले मास्टर साहब, आखिर एक दिन आज पकड़े ही गए। आज जिला समन्वयक मध्यान भोजन रायबरेली द्वारा कंपोजिट विद्यालय पस्तोर विकास क्षेत्र बछरावां में समय प्रातः 9:20 बजे औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया। साथ विद्यालय का भौतिक सत्यापन करने पर पाया गया कि कपोजिट ग्रांट से 14 पैरामीटर के अंतर्गत हैंड वास मरम्मत आदि कार्य नहीं कराया गया। कक्षा एवं कमरों की दीवारों का प्लास्टर टूटा हुआ पाया गया। विद्यालय के कमरे अंदर/बाहर बहुत ही गंदा पाये गये । विद्यालय समय अवधि में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहना कंपोजिट ग्रांट का निर्देशानुसार उपभोक्ता विभागीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता को प्रदर्शित करता होना पाया गया। प्रभारी अध्यापक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव कम्पोजिट विद्यालय पस्तौर विकास क्षेत्र बछरावां को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां से संबद्ध किया गया है। वित्तीय हस्त पुस्तिका के खंड 2 भाग 2 से 4 के मूल नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। खंड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर रायबरेली को जांच अधिकारी नामित किया गया है और निर्देशित किया गया है कि 1 सप्ताह के अंदर आरोप पत्र करते हुए अपनी जांच आख्या कार्यालय को निश्चित रूप से जानकारी प्राप्त कराएं। उमेश कुमार सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय बछरावां, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पस्तोर बछरावां, श्रीमती नीलम कुमारी सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय बछरावां, श्रीमती पूजा सिंह सहायक अध्यापक का कम्पोजिट विद्यालय पस्तौर बछरावां, श्रीमती मिथिलेश सिंह शिक्षामित्र कम्पोजिट विद्यालय पस्तौर, श्रीमती पुष्पा यादव शिक्षामित्र कंपोजिट विद्यालय पस्तौर बछरावां रायबरेली पर भी कार्रवाई की गई। जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन रायबरेली द्वारा 8 मार्च 2020 को औचक निरीक्षण 9. 20 पर विद्यालय बंद मिला और बिना किसी सूचना के नदारद मिले प्रथम दृष्टया लापरवाही और उदासीनता कार्य के प्रति देखने को मिली। इस क्रम में अग्रिम आदेशों तक वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण सहित 3 दिन के अंदर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जा सकती है। उधर प्रा. अध्यापक मनीष कुमार श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय ठकुराइन खेड़ा बछरावां इन्होंने भी लापरवाहियो की सारी सीमाएं पार कर दी सुबह 9:35बजे औचक निरीक्षण किया गया जहां पर यह नदारद मिले निरीक्षण के दौरान यह अध्यापक अनुपस्थित मिले ये स्कूल अवधि में बिना किसी सूचना के गायब मिले और कार्य के प्रति उदासीनता पाई गई। इनके खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए 3 दिन के अंदर शिक्षा अधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे इसी क्रम में श्रीमती श्वेता मिश्रा स. अ. अजरायल खेड़ा बछरावां रायबरेली, गिरीश कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राइमरी विद्यालय राजा मऊ बछरावां। औचक निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय बंद था और विद्यालय में कोई भी उपस्थित न था और ना ही कमरों के ताले खुले थे इनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की गई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली श्री आनंद प्रकाश शर्मा ने साफ शब्दों में कहा है यदि अध्यापकों ने अपना रवैया नहीं बदला तो इससे भी सख्त कार्यवाही होगी चाहे वह व्यक्ति कितना भी विशेष क्यों ना हो, क्योंकि यदि नौकरी करनी है तो माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ और शिक्षा विभाग के मुखिया/ और जारी हुए पूरी गाइडलाइन को दिमाग में रखें और दिशा- निर्देशों का पूरा पालन करना होगा समय से स्कूल जाए, समय से स्कूल से लौटे और सारी गतिविधि की जानकारी अपने विद्यालय में दर्ज करें। बिना छुट्टी लिए स्कूल कतई ना छोडे। बच्चों में होने वाले मिडडे वितरण का भी प्रयोग एक नजर में रखें और लाभार्थियों को लाभ पहुंचाते रहें।

अनुज मौर्य एक्सक्लुसिव रिपोर्ट

Previous articleजिला कारागार में महिलाओ के विधिक अधिकार पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन 
Next articleइस गाँव मे किसने पूरी ग्राम सभा को किया कीचड़ मुक्त