सलोन (रायबरेली)। थानों में अब दलाली नहीं चलेगी। महिला सम्बन्धी अपराधों को सलोन की तीनों थाने की पुलिस गम्भीरता से सुने। पीड़ितो को न्याय देना ही पुलिस विभाग की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उक्त बातें नवागन्तुक क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने चार्ज लेते ही पत्रकार वार्ता के दौरान कही है।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बेहतर पुलिसिंग के लिए क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी को महराजगंज एवम विनीत सिंह को सलोन की कमान सौंपी है।बुधवार को विनीत सिंह के चार्ज लेने से पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने उनका सुंची चौराहे पर जोरदार स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने सीओ ऑफिस में कार्यभार ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि अब थाने में दलाली किसी भी कीमत पर नही चलेगी।महिला हिंसा उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों में पुलिस की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। गौकशी, पेड़ कटान, जुआ के अड्डो पर कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज कर कानून का राज स्थापित करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट