रायबरेली। कोटे की एक फाइल पर खंड विकास अधिकारी डीह ने हस्ताक्षर करने पर आनाकानी की तो दबंगों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। बीडीओ जब तक कुछ समझ पाते ब्लाक परिसर में फायर करते हुए दबंग भाग निकले। मामले में खंड विकास अधिकारी ने डीह थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मनबढ़ दबंगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार डीह थाने में तैनात खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा की गिनती काफी तेज अधिकारियों में होती है। जिस समय बीडीओ श्री मिश्रा अपने कार्यालय में बैठे हुए थे उसी समय रवि सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह निवासी रोखा अपने साथी प्रीतेश सिंह और अभय सिंह के साथ पहुंचे। रवि ने कोटे की एक फाइल पर बीडीओ से हस्ताक्षर मांगे बीडीओ ने आनाकानी की तो रवि ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। एकाएक हुए इस कृत्य से दिनेश मिश्रा भी दहशत में आ गए। इसके बाद दबंगों ने ब्लाक परिसर में तमंचा लहराते हुए हवाई फायर किया। मामले में खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ सहायक ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसके बाद थानाध्यक्ष डीह लालचंद सरोज में तीनों दबंगों को अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। यही नहीं रवि सिंह के आतंक के विरुद्ध कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं।