रायबरेली। मार्शल आर्ट क्लब की ओर से शहर के वैदिक इण्टर कालेज में चल रहे 10 दिवसीय मार्शल आर्ट कैम्प का सोमवार को हुआ समापन। मार्शल आर्ट क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि किशोरियों में जागरूकता पैदा कर इन्हें आत्मरक्षा के साथ-साथ उनके अन्दर छिपे कौशल को बाहर लाना ही इस कैम्प का मुख्य मकसद है। मार्शल आर्ट क्लब के सचिव व कोच अखण्डदीप सोनकर ने कहा कि यह मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक मजबूती के लिए एक अति महत्वपूर्ण खेल है। आत्मरक्षा के लिए यह लड़कियों के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस अवसर पर वैदिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्याम नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण का सही मकसद तभी पूरा होगा, जब प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों का सही सदुपयोग हो। मार्शल आर्ट क्लब के संयुक्त सचिव एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला खेल प्रमुख आशीष जायसवाल ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया, बिना इसके प्रतिभावान खिलाड़ी सामने नहीं आ सकेगें। उप प्रधानाचार्य नन्हें लाल ने बताया कि मार्शल आर्ट सीखना बालिकाओं के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि जिस तरह का आज समाज में बालिकाओं के साथ गलत व्यवहार किया जाता है, उसका जवाब उसी वक्त उन लोगों मार्शल आर्ट सीखकर दे सकंेंगी। अध्यापिका श्रीमती आकांक्षा वर्मा ने सभी बालिकाओं से कहा कि सभी को सेल्फ डिफेंस सीखना चाहिए जिससे स्वयं की रक्षा कर सके। प्रशिक्षक क्षितेन्द्र शास्त्री ने आगामी एक नवम्बर से प्रारमभ होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के दौरान आत्मरक्षा, ताइक्वांण्डो, जूडो कर्राटे सम्बन्धी जानकारियां दी गयी। इस अवसर पर ट्रेनिंग कैम्प के अभ्यर्थियों को ्रपमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मार्शल आर्ट क्लब के सचिव व प्रशिक्षक अखण्डदीप सोनकर, संयुक्त सचिव आशीष जायसवाल, महिला प्रशिक्षक रोमा, रेशमा और गायत्री आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्काउट गाइड प्रशिक्षक शत्रोहन वर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती शशी कुमारी, रिंकी सिंह, आरके शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।