दुर्घटना में गई महिला की जान पर भीड़ थी आक्रोशित,एसडीएम ने संभाली कानून व्यवस्था

180

सलोन,रायबरेली।बिजली का बिल जमा करने पावर हाउस सलोन आई महिला को बोलेरो ने टक्कर मार दिया।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घटना उस दौरान घटी जब महिला सड़क पार कर रही थी।वही रास्ते से गुजर रही एसडीएम सलोन ने घटना की सूचना सलोन पुलिस को देते हुए एम्बुलेंश से शव को पीएचसी सलोन भेजवाया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर चकबीबी निवासी केमला देवी(70)पत्नी स्वर्गीय राम अवतार मंगलवार को पॉवर हाउस सलोन बिजली का बिल जमा करने आई थी।इसी बीच वृद्ध महिला सड़क पार कर बिजली आफिस की तरफ मुड़ने लगी।तभी सलोन से रायबरेली की तरफ जा रही बोलेरो ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि वाहन चालक को गाड़ी समेत ग्रामीणों ने दबोच लिया।वही रास्ते से गुजर रही एसडीएम सलोन दिव्या ओझा ने भीड़ को तीतर बितर करते हुए घटना की सूचना सलोन पुलिस को दी।उसके बाद खुद एम्बुलेंश बुलवा कर शव को पीएचसी सलोन के लिए भेजवाया है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के बेटे पत्रराज पटेल की तहरीर पर बोलेरे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleसशक्तिकरण दिवस पर बैठक आयोजित
Next articleट्यूशन पढ़ने गए दो मासूमो पर टीचर का थर्ड डिग्री टार्चर