कोरोना पाॅजिटिव के बाद स्वस्थ होकर लौटे सीओ महराजगंज
महराजगंज रायबरेली
कहते हैं इच्छाशक्ति की ताकत सबसे बड़ी ताकत है यदि इच्छाशक्ति है तो सब कुछ सम्भव है। महराजगंज के क्षेत्राधिकारी बीते दिनों कोरोना पाॅजिटव होने के चलते आइसोलेट रहे स्वस्थ्य होने के बाद एक बार पुनः उन्होेने अपना कार्यभार सम्भाल लिया है।
कोरोना जैसी महामारी का भय सबके दिलों में है यही नही बीमारी को लेकर लोगो में तरह तरह की भ्रान्तियां भी हैं। बीते 30 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने सबसे पहले चिकित्सकों द्वारा बताई गयी प्रिस्किब्सन को फालों किया साथ ही सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन का भी पालन किया। श्री सिंह ने बताया कि वह और उनके दो बच्चे भी कोरोना पाॅजिटव हुए लेकिन उन्होने अपनी इच्छाशक्ति के साथ साथ अपने बच्चों का भी मनोबल बनाये रखा। चिकित्सकों द्वारा दी गयी सलाह से दवा आदि लेकर ही वह जल्द स्वस्थ्य हो सके। श्री सिंह ने लोगो को संदेश देते हुए कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो अपनी इच्छाशक्ति को बनाये रखें नियमों और संयम से सारी परिस्थितियों सुधर जाती हैं। श्री सिंह ने क्षेत्र के लोगो घर पर ही रहने मास्क , सेनेटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए स्वस्थ्य रहने की सलाह दी है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट