नसीराबाद (रायबरेली)। तेज रफ्तार की मार ने दो ट्रक चालकों को काल के गाल में धकेल दिया जिससे दो परिवारों का सहारा छिन गया यही नहीं दुर्घटना में घायल दो खलासी भी अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं इस दर्दनाक हादिसे में मरने वाला ड्राइवर तो चिकित्सा सुविधा के अभाव में दो घंटे तक तड़पता रहा और जब करीब 10 किमी का सफर तय कर 108 एम्बुलेंस अस्पताल पहुची तो घायल ड्राइवर की मौत हो चुकी थी ।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के ओदारी तिराहे पर बीती रात 11.30 बजे दो ट्रेकों की हुयी आमने सामने की टक्कर हुयी जिससे दोनों ट्रेकों के परखचे उड़ गये टक्कर के साथ ही हुये ज़बर दस्त धमाके की आवाज़ सुन हाइवे के किनारे बसे ग्रामीण दौड़ पड़े तो देखा कि दोनों ट्रेकों के चालक बुरी तरह घायल होकर ड्राइवर सीट पर ही स्टेयरिंग में फंसे हुये हैं ग्रामीड़ों ने इस दर्दनाक हादिसे की सूचना 100 डायल व 108 एम्बुलेंल को दी सूचना पाते ही 100 डायल पुलिस व नसीराबाद पुलिस रात्रि क़रीब 12 बजे मौके पर पहुची और ग्रामीड़ों की मदद से घायल ड्राइवरों को ट्रेक का अगला हिस्सा काफी मशक्कत के बाद काट कर निकाला तो ड्राइवर मालवीक चैरसिया पुत्र अछैबर चैरसिया उम्र 38 वर्ष निवासी करमपुर धम्मौर जनपद सुल्तानपुर की मौक़े पर ही मौत हो चुकी थी जबकि ड्राइवर अकरम पुत्र रफ़ीक अहमद आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम करौनी थाना अतरौलिया जनपद आज़मगढ़ जीवित था लेकिन जायस के अस्पताल में रात्र में कोई डाक्टर के न रहने के कारण घटना के बाद देर से आयी शाहमऊ की 108एम्बुलेंस ने घायल को 10 किमी दूर फुरसतगंज सीएचसी पहुंचाया लेकिन वहॉ के चिक्त्सक डा़ एचपी यादव ने उसे मृत्यु घोषित किया उधर दोनों ट्रेकों के घायल कलिंजर क्रमश: 22वर्षीय कप्तान पुत्र विनेद मिश्रा निवासी धम्मौर जनपद सुल्तानपुर व 40वर्षीय इंदल विश्कर्मा पुत्र राम बचन निवासी गोसायींगंज जिला अम्बेडकर नगर को 108 एम्बुलेंस ने सीएच सी फुरसतगंज पहु चाया जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया है थाना प्रभारी नसीराबाद धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दोंनों शवों को पंचनामे के बाद देर रात ही पीएम के लिये रायबरेली भेजा गया है ।
बताते हैं कि ओदारी चौराहे पर आयेदिन वाहनों की रफ्तार के चलते दुरघटनायें हो रही हैं जिसमें अब तक दर्जनों जाने जा चुकी है।
ट्रेक नंबर UP44 AT1691 मौर्य ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रयाग पुर सुल्तानपुर का ट्रक रायबरेली से सिमेंट लादने जा रहा था। जबकि ट्रक नंबर UP 50AT4230 गिट्टी लाल का आजमगढ़ जा रहा कि रास्ते में दर्दनाक हादिसे का शिकार हो गया ।
अनुज मौर्य /मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट