लालगंज (रायबरेली)। थाना लालगंज क्षेत्र के खजूरगाँव में विवाहिता व उसकी पुत्री को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने वाले मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है।
मंगलवार 17 सितंबर 2019 को वादी गणेश पुत्र हरपत निवासी खजूरगांव द्वारा कोतवाली लालगंज मे लिखित तहरीर देकर बताया कि आज दिनांक 17 सितंबर 2019 समय दोपहर लगभग 3 : 00 बजे सरकारी हैंडपंप लगाने को लेकर पड़ोस के लल्लू पुत्र कल्लू,संटू पुत्र कल्लू ,गोलू पुत्र डल्लू ,अकित पुत्र मंजिल व सुमित पुत्र राकेश निवासीगण खजूरगांव थाना लालगंज रायबरेली से विवाद हो गया जिसको लेकर उपरोक्त प्रतिवादीगणों ने मेरी पत्नी राजकुमारी व मेरी पुत्री आरती को लाठी-डंडा व फावड़ों से मारा पीटा है जिससे मेरी पुत्री व पत्नी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं । इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे व्यापक अभियान के अन्तर्गत आज बुधवार 18 सितम्बर 2019 को अभियुक्तगणों को मुखबिरखास की सूचना पर गांधी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में गोलू पुत्र डल्लू व डल्लू पुत्र कल्लू निवासी खजूरगांव थाना लालगंज रायबरेली है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक पंचमलाल, मुख्य आरक्षी रामभजन व आरक्षी चन्द्रशेखर चौधरी थाना लालगंज रायबरेली शामिल रहे।
अनुज मौर्य /पवन मौर्य रिपोर्ट