रायबरेली। हरचंदपुर कस्बे के जनपद इंटर कॉलेज परिसर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 53वें जनपदीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ की ओर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर मंथन किया गया तथा जनपद भर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शुभारंभ शिक्षक मनौतोष मैथानी के झंडा गीत से किया गया। मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि नई पेंशन किसी भी दशा में स्वीकार नहीं है। इसके लिए हर स्तर पर विरोध किया जाएगा व शिक्षकों के हित के लिए आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि आगामी 23 दिसंबर को आगरा में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें नई पेंशन नीति का पुरजोर विरोध तथा पुरानी पेंशन बहाली पर मंथन किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का संगठन में विलय हो गया। सेवानिवृत्त हुए रामचंद्र मिश्रा, शिवबरन प्रसाद त्रिपाठी, वंश बहादुर सिंह, अखिलेश कुमार त्रिपाठी समेत जनपद भर के विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए लगभग 35 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संचालन उमाशंकर त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र नाथ राय, सोहन लाल वर्मा, अनिरुद्ध त्रिपाठी, सुनील दत्त, समरजीत यादव आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।