नव रात नव दिन माई दशम दिन विदाई विषर्जन माँ चली…

50

सलोन (रायबरेली)। शुक्रवार को सलोन नगर में स्थापित माँ जगत जननी की विषर्जन यात्रा नम आंखों से निकाली गई।बड़ी दुर्गा माँ प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हर किसी आंखे नम थी। भक्त मां का जसगान करते हुए झूमते हुए चल रहे थे।सलोन नगर के मुख्य मार्ग पर स्थापित जगत जननी बड़ी दुर्गा मैया की विषर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली गई। गदागंज में विषर्जन जुलूस के दौरान हुई दो पक्षो में कहासुनी के बाद सलोन में विषर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मां दुर्गा की विदाई देखने के लिए कस्बे की सडक़ों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े थे।दुकाने बन्द कर दी गई। पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगी रही। इधर, पत्रकार प्रदीप गुप्ता के घर स्थापित अम्बे मैया की विषर्जन यात्रा जनकी पुरम से होते बस एसबीआई बैंक फिर मंकमेश्वरी मंदिर रोकी गई।जिसके बाद बड़ी दुर्गा मैया के साथ अम्बे माँ की प्रतिमा रखकर भक्तो ने प्रसाद वितरण किया।विषर्जन यात्रा माँ के भवन से सब्जी मंडी,इलाहाबाद बैंक बस स्टॉप होते हुए पुनः ऊंचाहार रोड से गोकर्ण घाट के लिए रवाना हुई।वही कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय अपनी पुलिस बल के साथ चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे।इस मौके पर सुधीर रस्तोगी,मुरारी साहू,विपिन कौशल,गोलू रस्तोगी,अर्चित रस्तोगी,अतुल कौशल,शंकर,पप्पू साहू,रोहन साहू,शुभम साहू,सुभाष जायसवाल,अमरदीप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleब्रिटिश काल से चौधराना परिवार लगवाते है दशहरा का मेला
Next articleतिलोई तहसील मे सायकिल चोरो का आतंक