नवागन्तुक एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील दिवस

195

महराजगंज (रायबरेली)।मंगलवार को सम्पन्न होने वाले तहसील समाधान दिवस में नवागन्तुक उपजिलाधिकरी विनय कुमार सिंह ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उनके स्थान पर आये मातहतो की क्लास लगा दी। श्री सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंषा के अनुसार ही कार्य करें। उन्होने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समाधान दिवस पर किसी भी अधिकारी की हीला हवाली नही चलेगी सभी अधिकारी आयी हुई षिकायतों का तत्काल समाधान करें। समाधान दिवस में कुल 53 षिकायतें आयी जिनमें से मात्र 2 का ही निस्तारण मौके पर हो सका। आयी 53 षिकायतों में से राजस्व की 25, पुलिस की 12, विकास की 8, विद्युत की 3, आपूर्ति की 2 व एक अन्य षिकायत रही। इस अवसर पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज व बछरावां सहित लेखपाल व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleभाजपा का जोरशोर से चल रहा सदस्यता अभियान
Next articleगुरूपूर्णिमा पर विद्यालयों में हुए विविध कार्यक्रम हुआ आयोजन