नसबंदी शिविर का आयोजन

67
Raebareli News : नसबंदी शिविर का आयोजन

हरचंदपुर (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीसीपीएम बृजेंद्र शुक्ला एवं कमलेश यादव जिला सलाहकार परिवार कल्याण के विशेष अनुरोध पर श्रीमती आरती सिंह बीपीएम हरचंदपुर द्वारा अथक प्रयास उक्त कैंप में 50 केस आये। लाभार्थियों को परिवार कल्याण संबंधी जानकारी दी गई तथा उचित साधन से उनके घर तक पहुंचाया गया। इस कैंप की सफलता के लिए श्रीमती आरती सिंह बीपीएम को अधीक्षक डॉ. एपी सिंह व देवेंद्र सिंह बीसीपीएम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस कैंप लाभार्थी रामकली, आरती, विनीता, खुशबू, रीता, किसाना, किरण, रूप रानी, राजेश्वरी आदि लाभार्थियों की नसबंदी की गई। जिनमें आशाओं ने अहम भूमिका निभाई। आशा मौर्य, मिथिलेश सिंह, पूजा द्विवेदी, प्रेमा शुक्ला, शशिबाला मिश्रा, विजय चौरसिया, उमा मिश्रा, मालती, पूनम सिंह, आदि मौजूद रहीं।

Previous articleराष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने का आहवान
Next articleगूढ़ा कोटेदार द्वारा डकारा जा रहा गरीबों का निवाला