रायबरेली। राही ब्लाक के ग्राम सभा भदोखर में एक बार फिर सुबह 4:00 बजे नहर कट जाने से 200 बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानों में भारी आक्रोश है वही किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। जिम्मेदारों के फोन नहीं उठे और न ही संबंधित विभाग से कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर पहुंचा। आपको बताते चलें कि अभी 4 दिन पहले भी ग्राम सभा भदोखर में नहर कट जाने से किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई थी। किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नहर की पटरी की भराई करवाई थी। अभी वह दर्द किसान भुला भी नहीं पाए थे कि नहर दूसरी जगह फिर से कट गई। जिससे एक बार फिर किसानों की सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। दूसरी बार नहर कट जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। भदोखर निवासी किसान गगन पंडित ने कहा कि धान की फसल नहर कटने से चौपट हो गई थी अब गेहूं की फसल भी पानी भर जाने से चौपट हो गई किसान कहा जाए क्या खाएं किसान की समस्या को ना तो शासन देखता है और ना ही नहर विभाग। किसान किसान शंकर साहू ने कहा की नहर की सफाई जेसीबी से कराई गई। जिस कारण माईनर में बड़े बड़े गड्ढे हो गए। नहर की सफाई के बाद तुरंत पानी छोड़ दिया गया। पानी ज्यादा आने के कारण नहर कट गया। नहर के कट जाने से गुस्साई जनता ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट