रायबरेली। ओ लेवल के परीक्षा का परिणाम नाईलिट (डोयक) द्वारा घोषित किया गया। जिसमें निखत कम्प्यूटर के बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। संस्थान के पांच छात्र सन्दीप कुमार, ज्योति मौर्या, पारूल अटलानी, अभय शुक्ला, आदर्श श्रीवास्तव ने एस ग्रेड (लगभग 100 प्रतिशत अंक) लाकर संस्थान तथा रायबरेली का नाम रोशन किया है। सन्तोष कुमार, नीरज कुमार, पारूल अटलानी, सन्दीप कुमार, दिव्या वलेचा, गरिमा, ज्योति मौर्या, अमरेन्द पटेल, शिवम श्रीवास्तव, राम गोपाल गुप्ता, नेहा यादव, अभय शुक्ला, आदर्ष श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, सन्ध्या गुप्ता, श्वेता गुप्ता आदि बच्चो ने एक वर्ष में ही ‘ओ लेवल’ की परीक्षा को पास करके रायबरेली और संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में संस्थान के कई बच्चों ने जिसमें बलजीत सिंह गांधी, अनामिका सोनी, प्राची सिंह, नीलम, अमीषा सिंह, आषी यादव, अनिल कष्यप, अरविन्द कुमार यादव, राजू सरोज, शिवेन्द पाण्डेय, विरेन्द कुमार, अभिषेक शुक्ला, अजीत कुमार, अमित अग्रहरि, शिवम मिश्रा आदि ने सी लैंग्वेज का पेपर एक बार में ही क्वालीफाई किया है। साथ में प्रीति यादव, शिखा पटेल, सीमा यादव, दीपाली त्रिवेदी, अक्षय सिंह यादव, भूपेन्द कुमार आदि बच्चों ने ए ग्रेड लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है। इसके अलावा भी संस्थान के सभी बच्चे अच्छे ग्रेड से पास हुए है। इसी उपलक्ष्य में संस्थान के डायरेक्टर मोहम्मद अयाज़ ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ऋतुराज सर, तरन्नुम मैंम, दीपक सर, तल्हा सर, अरशद सर, अश्ववनी सर, नवीन सर, अरविन्द सर, गीरीष आदि लोग उपस्थित रहें।