मोहनलालगंज (लखनऊ)। निगोहा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर को थाना प्रभारी जगदीश पांडेय की गठित टीम ने अभियान के दौरान १०० लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल और 500 ग्राम लहन नष्ट किया ।
थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना मिली की ग्राम निगोहा मे कच्ची अवैध शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है । पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बताए गए स्थान पर तत्काल पहुंच गई । जहां निगोहा गाँव निवासी मायाराम के घर से पांच प्लास्टिक की पिपिया में 100 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 500 ग्राम लहन को मायाराम के मकान से बरामद किया गया , अभियुक्त से लाइसेंस दिखाने की बात कही तो दिखाने मे नाकाम रहा । थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि इससे पहले भी शराब के कारोबार में तीन बार जेल जा चुका है , निगोहा निवासी मायाराम। जिसे गिरफ्तार कर थाने लाकर विधिक कार्यवाही की गई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कच्ची शराब में अल्कोहल व लहन डालकर तीव्र गति के लिए डालता था शराब को नशीली बनाने का कार्य कर बेचता था । तस्कर को पकड़ने वाली टीम मे थाना प्रभारी जगदीश पांडेय , उप निरीक्षक चंद्रवीर , हेड कांस्टेबल रामबहादुर ओझा , महिला कांस्टेबल सुनीता देवी ,अनिल कुमार , कपिल कुमार ,इसराइल खान व सिपाही सुमित कुमार की टीम शामिल रही ।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट