निमिषा स्कूल का अंशुमान साहू ने किया नाम रोशन

438

सलोन (रायबरेली)। सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया।जिसमें निमिषा कन्वेंट स्कूल मटका सलोन के अंशुमान साहू ने 500 में 478 अंक पाकर 95.6 प्रतिशत के साथ रायबरेली जिले में अपनी पहचान बनाते हुए बाजी मारी ।वहीं अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का परचम लहराया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में अंशुमान साहू ,478/500 के साथ 95.6%,आदेश श्रीवास्तव 439/500, शिवांशी तिवारी 436/500,सूरज सिंह 436/500,अवंतिका त्रिपाठी430/500, अपूर्वा पांडे422/500, शिवानी कौशल403/500, शिवी मिश्रा399/500, पारुल मौर्य 391/500, अंजली शुक्ला 383/500, प्रियांशु शर्मा 383/500, आयुषी 376/500 सहित अनेक विद्यार्थी शामिल हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय के मैनेजर विवेक शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया तथा विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर के के उपाध्याय ने कहा कि यह उपलब्धि अध्यापकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा अथक परिश्रम से विद्यालय का नाम रोशन किया गया। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रीना मिश्रा ने सभी को बधाई दी।

अनुज मौर्य /पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशिक्षिका की सड़क हादसे में मौत
Next articleभाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को पुलिस ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल