निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बूथों से जोड़कर दें जिम्मेदारी: सईदुल हसन

222

रायबरेली। कांग्रेस के महा जनसम्पर्क अभियान के परिपेक्ष मे शहर अध्यक्ष सईदुल हसन के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 6, 7, 21, 23, 33, 34 के प्रभारी अनिमेष श्रीवास्तव ने अपने प्रभार क्षेत्र के उपरोक्त वार्डों की बैठक अपने कार्यालय में आयोजित की, जिसमें मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सईदुल हसन मौजूद रहे। वर्तमान समय में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के वार्डों में चलाये जाने वाले जन सम्पर्क अभियान पर विस्तार से चर्चा हुयी और प्रत्येक वार्ड के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने वार्ड में आने वाले प्रत्येक बूथों पर कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का चयन करते हुये उनकों जोड़ने का कार्य करें ताकि जनसम्पर्क महाअभियान में सबकी भागीदारी शत-प्रतिशत हो। क्योंकि हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी, लोक सभा प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी और सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा द्वारा प्रत्येक परिवारों से कांग्रेस को जोड़ने का लक्ष्य रखा है उसको मूर्त से क्रियान्वित कराया जा सके। प्रभारी महामंत्री अनिमेष श्रीवास्तव ने वार्ड अध्यक्षों से कहा कहा कि बूथों पर चयनित होने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं की सूची प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में उपलब्ध करा दें। बैठक मे सह प्रभारी रेहान खान, संजय श्रीवास्तव, वार्ड अध्यक्ष मो. फारूखए मो. बशीर उर्फ पोलू, शादाब खान, पवन त्रिवेदी, मुकेश श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, आदि वार्डो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous articleव्यापारी राजनीति में दलालों का कोई स्थान नहीं: आशीष द्विवेदी
Next articleपति की मौत के एक घंटे बाद पत्नी की भी मौत, एक साथ जली चिता