नीरज मौर्या बने जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष

122

रायबरेली। जन अधिकार पार्टी की एक बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद मौर्या के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने संगठन का विस्तार करते हुए नगर अध्यक्ष के पद पर नीरज मौर्या एवं जिलाध्यक्ष युवा के पद पर राहुल मौर्या को नियुक्त या गया। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नीरज मौर्या ने जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो हमें जिम्मेदारी सौंपी हैं, उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। श्री मौर्या ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव निकट हैं, हम अभी से पूरी ऊर्जा के साथ लग जाना है। श्री मौर्या ने बीजेपी सरकार को आजाद भारत के इतिहास में दलितों-पिछड़ों का गला घोंटने वाली सबसे खतरनाक सरकार बताया। राहुल मौर्या ने कहा कि दलितों-पिछड़ों के वोट से ही भाजपा की सरकार केन्द्र एवं प्रदेश में आई, लेकिन दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर सबसे ज्यादा अघात आज के दौर में हो रहा है। जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संविधान के तहत मिले आरक्षण को पूरी तरह समाप्त किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि दलितों, पिछड़ों को आरक्षण को समझने की जरूरत है। दलितों, पिछड़ों को स्वयं इसके बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वे ख्ुाद आरक्षण का विरोध करते हैं। आज भी प्रदेश में पिछड़े और दलित वर्ग के 85 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जबकि 15 प्रतिशत शोषक वर्ग है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राधे वर्मा, सन्तोष चैहान, पंकज मौर्या, धर्मेन्द्र, आशुतोष कुमार, अच्छे लाल, हितेन्द्र मौर्य, लक्ष्मी नरायन, मो. ताहिर, चमन खान, संतोष दिवाकर, राजू सोनकर, सचिन सिंह भदौरिया, मो. शाकिब कुरैशी, दिनेश गुप्ता, भाग्य नरायन, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleसफाई कर्मचारियों के आगे नतमस्तक हुई पालिका, मानी मांगें
Next articleबग्गा गुट ने जीएसटी को लेकर दिया ज्ञापन