रायबरेली। पं. दीन दयाल उपाध्याय के 98वंे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘अन्त्योदय दिवस’ के रुप में मनाया गया। विद्यालयों में तहसील स्तर पर जागरुकता एवं पंजीकरण शिविर को लगाकर कौषल पंजी ऐप/पोर्टल के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का पंजीकरण कर उनको जागरुक किया गया। कार्यक्रम में आरएन त्रिपाठी जिला समन्वयक, डीपीएमयू द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण कर रोजगार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। विभूति नारायण शुक्ला, एमआईएस मैनेजर डीपीएमयू द्वारा कौशल विकास मिशन के बारे में विस्तार से बताया। तहसील स्तर पर निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के द्वारा कैम्प अयोजित कर पात्र एवं इच्छुक युवाओं का पंजीकरण कराया गया तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय के 98वंे जन्मदिवस पर अभ्यर्थियों को उनकी विचारधाराओं से प्रेरित होकर जीवन पर्यन्त उनके आदर्शो पर चलने हेतु विचार प्रकट किये गये। यह जानकारी जिला समन्वयक डीपीएमयू आरएन त्रिपाठी द्वारा दी गई है।