“पकड़ो-पकड़ो भागने न पाए…”, लोगों के हाथों में थी लाठी डंडे और आगे-आगे भाग रहें थे ये साहब

541

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नींद से जागा पशुपालन विभाग, सड़कों पर दौड़ाकर पकड़ रहे मवेशी।

रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में आगमन को लेकर गहरी नींद में सो रहा पशुपालन विभाग आखिर जग गया। अधिकारी व कर्मचारी सड़को पर घूम रहे छुट्टा मवेशियों को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ रहे है और कई ट्रकों में भरकर दूर दूर के गौशालाओं में भेज रहे है।मवेशी चाहे पालतू हो या फिर आवारा।

27 अगस्त को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। इस डर की वजह से पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की निंद्रा आखिर टूट ही गयी।आखिर टूटे क्यों नही। कहीं मुख्यमंत्री की कार्यवाही के शिकार न हो जाये। यही डर अगर पहले इनके अंदर आ जाता तो निश्चित ही कई बेगुनाह लोगों की जानें बच जाती।लेकिन देर आये और दुरुस्त आये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिजली विभाग की मेहरबानी से 1980 यूनिट का बिजली बिल ₹95,352 आया
Next article15 दिनों में दुकानदारों को प्रशासन आवंटित कराए दुकान नहीं तो सड़क पर उतरेगी जनता : आर पी यादव