लालगंज। कपड़ा मंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेन्स न किये जाने से पत्रकारों में आक्रोश भडक़ गया। केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम होने के चलते स्थानीय के अलावां जिले व राजधानी तक के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था।
जिन्हें एक घंटे तक हाल में बिठाकर प्रेस कांफ्रेन्स के लिए इंतजार कराया गया। हद तो तब हो गई जब मंत्री निरीक्षण के बाद अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगी तो पत्रकारों ने इसका विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामें के बीच सुरक्षा कर्मियों व आला अधिकारियों ने नाराज पत्रकारो को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी नहीं बंद हो सकी तभी आरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से मंत्री को गाडी में बिठाकर बाहर निकाला।