पाकिस्तान में बंधक हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी को वापस लाने के लिए सरकार से पवन सिंह ने की मांग

86

सरेनी (रायबरेली)।रिटायर्ड सुबेदार पवन सिंह संस्थापक जयहिन्द युवा सेना के नेतृत्व में खेल मैदान गौतमनखेडा में प्रर्दशन किया गया।पाकिस्तान में बंधक सैनिक हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया गया।सुबेदार पवन सिंह ने जानकारी देते हुए यह बताया कि 11th गढ़वाल राइफल्स का हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान 8 जनवरी को फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुंच गया जहां पाकिस्तान आर्मी ने उसे बंधक बनाया हुआ है।उन्होंने केंद्र सरकार व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि वह विंग कमांडर अभिनंदन की तरह इनको भी सकुशल अविलंब भारत वापस लाये।जयहिंद युवा सेना ने विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से मांग की है कि वह अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को बताये कि हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी कहां हैं और सरकार उनकी घर वापस करने के लिए क्या उपाय कर रही है जिससे उनके रोते बिलखते परिवार को सांत्वना मिल सके और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ सके।इस दौरान सुबेदार पवन सिंह के साथ साथ नीलेश सिंह, कुलदीप सिंह, संजीव सिंह, रवि सिंह, तूफान सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,अभिषेक सिंह, आदर्श सिंह, अनूप, अवनीश लोधी, नितेश लोधी, रंजीत, रामराज, विनय यादव, अंशू यादव सहित बड़ी संख्या में जयहिंद युवा सेना के सैनिकों के साथ छूट्टियों में अपने घर आए क्षेत्रीय सैनिक भी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकहा मिला लावारिस हालत में नाबालिक बच्चा
Next articleमुख्यमंत्री के आदेशों को नही मानते जिले के जिम्मेदार अधिकारी,5 दिन से तड़प रही हैं सड़क पर पैर कटी गाय