पात्र गृहस्थी के गरीबों को जरूर मिले राशन : डीएम

310

डीएम संजय कुमार खत्री ने की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से संबन्धित बैठक

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित बैठक बचत भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चिन्हित महत्वपूर्ण योजना ‘गरीब को अन्न’ के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में 4572 राशनकार्ड आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से सभी 4572 आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया गया। उपरोक्तानुसार प्राप्त आवेदन पत्रों के सत्यापन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी तथा सत्यापित आवेदन पत्रों में से 231 आवेदन पत्रों की रेण्डम जांच करायी गई। उक्त सत्यापन में 3945 आवेदन पत्र राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत पात्र गृहस्थी योजना हेतु निर्धारित इन्क्लूजन क्राइटेरिया के अन्तर्गत पात्र पाये गये तथा 627 आवेदन पत्र पात्रता श्रेणी में नहीं पाये गये। पात्र पाये गये आवेदन पत्रों में से 2589 आवेदन पत्रों को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा ऑनलाइन फीड करा दिया गया है तथा शेष की फीडिंग करायी जा रही है। क्रॉस चेकिंग में लगाये गये 152 अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों द्वारा किये जा रहे सत्यापन की उचित दर दुकानवार क्रॉस चेकिंग कर आख्यायें जिला पूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही हैं। जिन पर नियमानुसार अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि अन्त्योदय अन्न योजना में गेहूं प्रति कार्ड 20 किग्रा दर दो रुपए प्रति किलो, प्रति कार्ड 15 किग्रा दर तीन रुपए प्रति किलो व पात्र गृहस्थी अन्न योजना में गेहूं प्रति यूनिट तीन  किग्रा दर दो रुपए प्रति किलो, प्रति यूनिट दो किग्रा दर तीन रुपए प्रति किलो निर्धारित है। यदि किसी कार्डधारक को खाद्यान्न आदि उपलबध कराने में सम्बन्धित उचित दर विक्रेता द्वारा किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न की जाती है तो उसकी शिकायत तत्काल सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक, एआरओ, एसडीएम, डीएसओ को अवगत करायें। उक्त के अतिरिक्त उपभोक्ता खाद्य एवं रसद विभाग की हेल्पलाइन 18001800150 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Previous articleविबग्योर पब्लिक स्कूल मै शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा : रायबरेली
Next articleपिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि