पिता व पुत्र की बाइक में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर ,पिता की मौत

147

खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत खीरों-निहस्था मार्ग पर बाइक सवार पिता व पुत्र की बाइक में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया। हादसे में पुत्र मामूली रूप से जख्मी हुआ जब्कि पिता को सीएचसी पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। देर शाम सूर्यास्त के बाद अंधेरा होने के कारण चालक ट्रैक्टर समेत मौका देख कर भाग निकला। मृतक कालूपुर गांव की महिला प्रधान छेदाना देवी के पति व प्रधान प्रतिनिधि थे। हादसे में मामूली रूप से घायल पुत्र सतीश पुलिस की नौकरी करता है। घटना की जानकारी होने पर सीएचसी पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। महिला प्रधान के पति व प्रतिनिधि की मौत की सूचना पाकर अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दिया।
क्षेत्र के कालूपुर गांव की महिला प्रधान छेदाना देवी के पति छोटे लाल लोधी 52 पुत्र स्व. नन्हकऊ लोधी व पुत्र सतीश 24 खीरों से देर शाम वापस बाइक से घर लौट रहे थे। पुत्र सतीश बाइक चला रहा था। खीरों निहस्था संपर्क मार्ग पर पावर हाउस के नजदीक लकड़ी की बिल्लियों से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अचानक बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में पुत्र सतीश मामूली रूप से जख्मी हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उन्हें सीएचसी पहुंचाया। महिला ग्राम प्रधान के पति छोटे लाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। घटना की सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया महिला ग्राम प्रधान के पति व प्रतिनिधि की मौत की सूचना पाकर सीएचसी परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मणिशंकर तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की कोई तहरीर अभी तक नहीं है, तहरीर मिलने पर जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

शिवराज वर्मा रिपोर्ट

Previous articleओवरब्रिज निर्माण से आवागमन में हो रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Next articleशासन द्वारा संचालित कार्यक्रम सरकार आपके द्वार में लोगो को दी गई जानकारी