पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से गिरा विशालकाय वटवृक्ष

29

डलमऊ रायबरेली

तहसील क्षेत्र के दीन शाह गौरा में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक बरगद का पेड़ धराशाई हो गया जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है मामला विकासखंड दीन शाह गौरा के गौरा बाजार का है जहां पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के चौड़ीकरण का काम किया गया जिससे सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण कराया जा रहा है मुख्य बाजार के पास एक पुराना बरगद का पेड़ था नाली निर्माण में लोक निर्माण विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई लापरवाही की वजह से वटवृक्ष धराशाई हो गया पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे किंतु मामला लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों एवं ठेकेदारों से जुड़ा था इसलिए मामले को रफा दफा करने की योजना बना दी गई वहीं ग्रामीण अंकित कुमार , संतोष कुमार तथा रोहित का कहना है कि यदि यही मामला किसी ग्रामीण का होता तो वनविभाग के द्वारा कार्यवाही कर दी गई होती किंतु मामला ठेकेदारों का होने की वजह से मामला रफा दफा कर दिया गया इस बाबत जब वन विभाग के कर्मचारी राकेश से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए खोदाई की गई थी जिस वजह से पेड़ गिर गया है सूचना उच्च अधिकारियों को कर दी गई है

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleई रिक्शा चालक हुआ जहर खुरानी का शिकार
Next articleपांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ