रायबरेली। पूर्व मंत्री/विधायक ऊँचाहार द्वारा आयोजित गौरी शंकर मन्दिर रोहनियां में आयोजित भण्डारे में उमड़े 50 हजार से अधिक श्रृद्वालू जहां उन्हांने इस विशाल भण्डारे में प्रसाद छका। वहीं बम्बई की आयी हुई भजन गायिका सुमिस्ता एवं शिवजी की विभिन्न आकर्षक झांकियो का भी पूरा आनन्द उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक उंचाहार एवं पूर्व मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम पाण्डेय पूर्व उपकुलपति द्वारा 1100 कन्याओं को भोज एवं दक्षिणा देकर की गई।
ज्ञात हो रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ व फतेहपुर जनपद के आस्था का केन्द्र गौरी शंकर धाम जिसका न की श्री पाण्डेय ने जीर्णोद्धार कराया। बल्कि 10 एकड़ जमीन भूमि पर बाउण्ड्री वाल का निर्माण एवं दो विशाल द्वार भी बनवाया। एक सप्ताह से चल रहे इस विशाल भण्डारे के आयोजन में सैकड़ों नौजवान उत्साह एवं तन्मयता से लगे रहें। सायंकाल आयोजित भजन संध्या में ‘कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर’ पर जहां श्रृद्वालू झूम होते वही शिव भोले, पर्वती मां, नन्दी, गणेश, कार्तिकेय जी की आकर्षक झांकियो को लेगो ने सराहा। कार्यक्रम में पूरे जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधी, शिक्षक नेता, शिक्षक विधायक, कई राजनैतिक दलो के बड़े नेता भी शामिल हुये एवं बड़ी संख्या में प्रधान शामिल हुये।
अनुज मौर्य रिपोर्ट