पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बांटे गए प्रशस्ति पत्र

28

महराजगंज रायबरेली।ब्लॉक संसाधन केंद्र महराजगंज में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने 24 सितंबर 2020 को मीना के जन्म दिवस पर आयोजित ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। एआरपी डा०श्वेता, एआरपी मनीष सिंह व व मीना मंच की नोडल शालिनी पांडेय के नेतृत्व में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ सुरेश कुमार ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता छोटी या बड़ी नहीं होती किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही महत्वपूर्ण है न कि स्थान पाना। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। ब्लॉक की नोडल अधिकारी शालिनी पांडेय ने” जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए” गीत प्रस्तुत किया। छात्रा शांति ने” देखना है मेरी उड़ान को तो ऊंचा कर दो आसमान को”गीत पढ़ा जिस पर सभी ने खूब तालियां बजायीं।इस मौके पर पूजा, ममता, सोनी अवस्थी, राधा रानी, राकेश गौतम,मोहित वर्माआदि लोग उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर इस महिला प्रधान के कौन से कार्य से उसके गांव ही नही अपितु दूसरे गांव क़े लोग भी कर रहे सराहना
Next articleइस गांव के हर पात्र व्येक्तियो के पास हैं राशन कार्ड ,ग्राम प्रधान की इस पहल की चारो ओर भूरी भूरी प्रशंसा