महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह राठौर द्वारा परिसर मे लगे सरकारी इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का फर्श बनाने आये मजदूरों को गाली गलौज दे भगा देने का मामला प्रकाश में आया है। यही नहीं मामले में जब पंचायत मंत्री ने प्रधानाचार्य से फर्श न बनाने देने का कारण पूछा, तो उनके साथ भी अभद्रता व गाली गलौज पर उतारू हो गये। मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दसरथ सिंह व पंचायत मंत्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रधानाध्यापक अभद्र व उदंड व्यक्ति हैं। बीते कई दिनों से गांव के इण्डिया मार्का हैण्डपम्पों पर फर्श बनाने का कार्य चल रहा है। रविवार को जब मोहब्बत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में फर्श बनाने के लिए लेबर व मिस्त्री ने सांचा डाल कर एक लेयर सीमेंट, मौरंग व गिट्टी का मिश्रण डालने के बाद प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह राठौर ने लगे हुए मजदूरों को गाली गलौज दे भगा दिया। जिसके चलते वहां फर्श के लिए बनाया गया मटेरियल भी बर्बाद हो गया। पंचायत मंत्री ने बताया कि मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की जायेगी।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट