रायबरेली। प्रदेश के प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग/नोडल अधिकारी जनपद नवनीत कुमार सहगल ने त्रिपुला स्थित जाफर जर्सी प्रजनन केन्द्र गौशाला हेतु व जाफर नगर स्थित आईएचएसडीपी फेस-3 आवासों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि समयानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जाफर के लोगों से बन रहे आवास के बारे में विस्तार से पूछताछ की। आवास की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि गुणवत्ता ठीक न होने का कारण पूर्व अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई जा चुकी है। इस पर प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को निर्देश दिये कि टीम गठित कर जांच कराकर नियामानुसार कार्यवाही करें। प्रमुख सचिव ने जाफरपुर जर्सी प्रजनन केन्द्र गौशाला जो कि लम्बे समय से बन्द है। यहां पर निराश्रित बेसहारा गौवंश हेतु गौशाला की प्रक्रिया प्रारम्भ करवा दे। ताकि गौवंश को उचित आश्रय मिले व किसानों की फसल का नुकसान व रोड पर दुर्घटना आदि से बचा जा सके।
इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, नगर मजिस्टे्रट जयचन्द्र उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जीपी सिंह व परियोजना प्रबन्धक आदि सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।