रायबरेली। एफजीआइईटी में कल्पवेग-2018 खेल प्रतियोगिता में शनिवार को प्रशिक्षु इंजीनियरों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। सीडीओ ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन एकल बालक वर्ग में शिवेंद्र विजेता एवं अभिषेक गौतम उपविजेता रहे। बैडमिंटन एकल बालिका वर्ग में फातिमा खान विजेता एवं प्रनिता सिंह उपविजेता रहीं। जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पर सौरभ चैबे, द्वितीय स्थान पर ऋषभ सिंह और तृतीय स्थान पर विष्णु कुमार चैहान रहे। वालीबाॅल में एफजीआइईटी विजेता और फिरोज गांधी पाॅलीटेक्निक कालेज उपविजेता रहा। बैडमिंटन में विजेता एफजीआइईटी एवं उपविजेता राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट रहा। टग आॅफ वार में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन ब्रांच ने जीत दर्ज की। कम्प्यूटर साइंस की ब्रांच उपविजेता रही। शनिवार रात में ही वालीबाॅल, खो-खो, शतरंज, टेबल टेनिस का फाइनल मैच होना है। संस्थान के निदेशक आरपी शर्मा ने कहा कि पठन-पाठन के साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। इससे शारीरिक क्षमता तो बढ़ती ही है, धैर्य और साहस भी बढ़ता है।