प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व अध्यापकों ने निकाली स्कूल चलो अभियान एवं जागरूकता रैली…..

32

मोहनलालगंज (लखनऊ)। निगोहां क्षेत्र रघुनाथ खेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व् अध्यापकों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से गांव में लोगों ने गली व चौराहों में जाकर लोगों से अपील की कि आप लोग अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें क्योंकि पढ़ाई ही आगे चलकर बच्चे का भविष्य बदलने का काम करती है। इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजें। एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। हर बच्चे को पढ़ने के लिए जरूर भेजें, तभी हमारा गांव तरक्की करेगा और जब गांव तरक्की करेगा, तो हमारा देश तरक्की करेगा इसलिए हर मां बाप अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजने का काम जरूर करें। एक भी बच्चा पढ़ने से छूटना नहीं चाहिए। प्राथमिक विद्यालय रघुनाथ खेड़ा के बच्चों ने हर घर घर जाकर बच्चों को जागरूक किया। इस रैली को कामयाब बनाने के लिए गांव के प्रधान और गांव के सम्मानित लोग भी शामिल हुए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बच्चों को पढ़ने के लिए सभी लोगों ने जागरूक किया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Next articleजब पुलिस ने चालान करने के बजाए लोगो को हेलमेट पहना किया जागरूक