बजाज ऑटो ने सोमवार को एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल सीटी110 का नया वर्जन पेश किया है.
बजाज ऑटो ने सोमवार को एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल सीटी110 का नया वर्जन पेश किया है. कंपनी ने इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 37,997 रुपये से 44,480 रुपये के बीच रखी है. बजाज का कहना है कि उसने नई सीटी110 को खास जरूरतों के लिहाज से डेवलप किया है. जिससे कि खराब सड़कों पर भी बेहतर ढंग से बाइक बिना परेशानी के लाया जा सके. नई CT110 का ग्राउंड क्लियरेंस पहले से ज्यादा है. इसके अलावा पहले से मजबूत और बड़े क्रैश गॉर्ड दिए गए हैं. इसका सस्पेंशन खराब सड़कों पर भी बेहतर परफार्मेंस दे सकता है.
नई CT110 को दो वेरिएंट मिलेंगे
नई बाइक में 115 सीसी का इंजन है. जो 8.6 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करने में सक्षम है. कंपनी ने नई CT110 को दो वेरिएंट में उतारा है. एक किक स्टार्ट और दूसरा सेल्फ स्टार्ट. कंपनी ने कहा कि किक से स्टार्ट होने वाले वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये है जबकि स्विच से स्टार्ट होने वाले वेरिएंट की कीमत 44,480 रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम) है.
50 लाख से अधिक बिक चुकी है सीटी 110
कंपनी के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘सीटी कैटेगरी उन कस्टमर्स के लिए है जिन्हें किफायती कीमत पर अच्छी बाइक चाहिए.’’ उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि नई CT 110 एक बेहतर वेल्यू प्रोडक्ट साबित होगी. माइलेज और पावर का इसमें शानदार कॉम्बिनेशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी अभी तक सीटी कैटेगरी की 50 लाख से अधिक यूनिट बेच चुकी है.