बहनों ने भाईयों को राखी बाध मांगा रक्षा का वचन

208

रायबरेली। रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम व हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को टीका कर कलाई में राखी बांधकर मिठाई खिलाई। भाइयों ने भी बहनों को यथा शक्ति नकद, कपड़े, सामान उपहार के रूप में दिया। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने के बाद रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। कई बहनों ने अपने भाई की आरती उतारी और लंबी उम्र की कामना करते हुए मिठाई खिलाई। भाइयों ने भी बहनों को नकद रुपए, वस्त्र आदि देकर उनके प्रति स्नेह सम्मान जताया। जिला जेल में बंद कैदी व बंदी भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें सोमवार को सुबह ही जेल गेट पर हाथ में मिठाई का डिब्बा व राखी लिए पहुंच गई। जेल प्रशासन भी राखी के त्योहार पर बाधा नहीं बना। सभी बहनों की उनके भाइयों से मुलाकात कराई। जेल के अंदर जाकर बहनों ने भाइयों को राखी बांधी। इस दौरान दोनों की आंखों में आंसू दिखाई पड़ रहे थे।

Previous articleसंविधान जलाने वालों को संरक्षण दे रही सरकार: ओपी यादव
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने वाॅट्सऐप से पूछा: देश में क्यों नहीं नियुक्त किया शिकायत अधिकारी