रायबरेली। पुलिस लाइन मैदान में चल रहे जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता और शैक्षिक समारोह में बुधवार को खिलाड़ियों ने दम दिखाया। अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सचिन हरचंदपुर, बालिका में वैशाली लालगंज, जबकि उच्च प्राथमिक में कुलदीप राही और रोशनी डलमऊ चैंपियन बने। व्यायाम प्रदर्शन में जगतपुर प्रथम, बछरावां द्वितीय और नगर क्षेत्र को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार प्रजापति ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल बनाकर पुरस्कृत किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी बेहद जरूरी है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। मुख्य अतिथि का बीएसए पीएन सिंह ने स्वागत किया। कहा कि खेल में कई प्रतिभाएं चमकी है। आज उनका नाम विश्व स्तर पर है। बच्चों को पूरी मेहनत से तैयारी करनी चाहिए। इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया, अनुराधा, शिवशरण सिंह, एमएल साहू, विजय सिंह आदि की देखरेख में खेल कराए गए। प्राथमिक स्तर दौड़ 50 मीटर में सचिन हरचंदपुर प्रथम, सचिन गौरा द्वितीय, अजय बछरावां तृतीय, जबकि 100 मीटर बालक में सचिन हरचंदपुर प्रथम, जावेद डलमऊ द्वितीय, हंसराज गौरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 50 और 100 मीटर दौड़ बालिका में बालिका में वैशाली लालगंज प्रथम, प्रीति अमावां द्वितीय, डाली डलमऊ तृतीय ने बाजी मारी। 200 मीटर में रूपेश प्रथम, हंसराज द्वितीय, बालिका में किरण प्रथम, अपर्णा द्वितीय, शिल्पा तृतीय, 400 मीटर में हंसराज प्रथम, सचिन द्वितीय, बालिका में अपर्णा प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, सीता तृतीय, लंबी कूद में अमित प्रथम, राजू द्वितीय, सचिन तृतीय, बालिका में वैशाली प्रथम, कोमल द्वितीय, श्रीकांती तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह उच्च प्राथमिक 100 मीटर दौड़ में सूरज प्रथम, शिवम द्वितीय, विशाल तृतीय, बालिका में तनिषा प्रथम, सविता द्वितीय, कामिनी तृतीय, 200 मीटर में कासिम प्रथम, कुलदीप द्वितीय, अतुल तृतीय, बालिका में जयश्री प्रथम, रूपाली द्वितीय, रोशनी तृतीय, 400 मीटर में कुलदीप प्रथम, मोहित द्वितीय, हासिम तृतीय, बालिका में रोशनी प्रथम, मोनिका द्वितीय, अंजली तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर बालक में कमलजीत प्रथम, कुलदीप द्वितीय, पिंटू तृतीय, बालिका में मोनिका प्रथम, रोशनी द्वितीय, सपना तृतीय, लंबी कूद में शिवम प्रथम, हासिम द्वितीय, सुरेंद्र तृतीय, बालिका में तनीषा प्रथम, रोशनी द्वितीय, सविता तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में सुरेंद्र प्रथम, शिवम द्वितीय, मनीष तृतीय, बालिका में प्राची प्रथम, आरती द्वितीय, रोशनी तृतीय, चक्रक्षेपण राज प्रथम, इमरान द्वितीय, बालिका में निशि प्रथम, राधा द्वितीय, हिमांशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोलाक्षेपण में अनुराग प्रथम, आकाश द्वितीय, बालिका में कोमल प्रथम, हिमांशी द्वितीय, हिमानी तृतीय स्थान प्राप्त किया।