सरेनी (रायबरेली)।महिला सुरक्षा के तहत सरस्वती बाल विद्या मंदिर लखनापुर में कोतवाल राकेश सिंह व एन्टी रोमियो प्रभारी हरिश्चंद्र यादव ने कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं सशक्त और निडर बनें और अपने सपने पूरा करने के लिए शिक्षित बनकर अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें ।उन्होंने कालेज की बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रास्ते में यदि कोई आपके साथ किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करता है या फिर छींटाकशी करता है तो अपने घर मे बताएं तथा विद्यालय में अपने गुरुजनों को बताए। पुलिस आपकी मित्र है, 1090 व 100 नम्बर अथवा थाने के सीयूजी नंबर पर फ़ोन करें। पुलिस हर समय आपकी मदद के लिए तत्पर है।विवेकानंद इंटर कॉलेज दुधवन में महिला आरक्षी सुजाता व शिवानी ने छात्राओं को जागरूक किया। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि शासन के द्वारा चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। इसके तहत श्री राजेंद्र बाजपेयी पब्लिक स्कूल हमीरगांव व जय बालाजी ललित किशोर महाविद्यालय भवानीपुर में भी बालिका जागरूकता अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस मौके पर एन्टी रोमियों प्रभारी हरिश्चंद्र यादव, आरक्षी विशाल सिंह , महिला आरक्षी सुजाता यादव व शिवानी आदि मौजूद थीं।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट