बालिका सुरक्षा सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

166

नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रमसापुर के एस डी पांडे मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में बालिका सुरक्षा सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी सलोन राघवेंद्र चतुर्वेदी ने किया इस दौरान पुलिस विभाग एवं विद्यालय द्वारा एक संगोष्ठी का भी आयोजन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूकता एवं सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए गए सुरक्षा एवं जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाएं बेटियां छात्राओं की सुरक्षा तब संभव है जब वह स्वयं जागरूक हों तथा उन्हें नियम कानून की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जागरूक करना व उनकी सुरक्षा में इजाफा करना है। इस दौरान सीओ ने बालिकाओं को आपातकालीन नंबर 108, 1090, 100, 112, तथा सीयूजी नंबर ओं का महत्व व उनकी उपयोगिता को विस्तार से समझाया एस डी एम सलोन आशीष सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि छात्राएं अपनें आप को कैसे सुरक्षित रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अपरिचित का फोन पर उससे अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी ना दें, वह किसी भी सुनसान जगह पर अकेले ना जाएं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आत्म रक्षा के लिए खुद को मजबूत करने के लिए कहा वह मजबूत होने के उपाय बताएं। इस मौके पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव, एस आई मृत्युंजय बहादुर प्रधानाचार्य संतोष कुमार पॉडे ,राम भवन, राकेश कुमार वर्मा ,रघुनाथ सिंह, महिला कांस्टेबल सहित विद्यालय के कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रहें।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleजब कालाबाज़ारी को जा रहा कोटा का चावल ग्रामीणों ने पकड़ा
Next articleआशा बहू के खिलाफ ही लामबंद हुई आशा बहुएं