बालिकाओं में हो रही रक्तअल्पता की दी गई जानकारी

32

जगतपुर (रायबरेली)। विकास क्षेत्र के इंटर कॉलेज शंकरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के संयोजन से महिला चिकित्सक डा सरिता ने बालिकाओं में हो रही रक्तअल्पता निमोनिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।डाक्टरो ने बताया की रक्त की कमी को आयरन फोलिक एसिड के माध्यम से दूर किया जा सकता है।इसके लक्षण चक्करआना अनिद्रा घबराहट और ऐसी समस्याएं देखने को मरीज में मिलती है।छात्र-छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां भी बांटी गई। उचित खानपान हरी सब्जियों के सेवन द्वारा खून की कमी को दूर किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि बालिकाओं में होने वाली मासिक परेशानियों के कारण से शरीर में खून की कमी हो जाती है रक्त अल्पता को लेकर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जितेंद्र भदौरिया अमरनाथ सीएल यादव सर्वेश मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Next articleमहिला उत्पीड़न की सुनवाई में नहीं होनी चाहिए लापरवाही : सुषमा सिंह