बाल्हेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठी भांजी

74

पत्रकारों से पुलिस ने की अभद्रता संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लालगंज रायबरेली- क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बालेश्वर मंदिर में श्रवण मास के चतुर्थ सोमवार को बाबा बालेश्वर धाम ऐहार में कोविड 19 का पालन करते हुए श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व आस्था के साथ दर्शन कर रहे थे। तभी लालगंज कोतवाली में तैनात मनोज कुमार सहित दो कांस्टेबल ने अपनी वर्दी का सम्मान भूलते हुए श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया तो मेले में भगदड़ मच गई वहीं पर मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा उसकी कवरेज करने लगे तभी पुलिस ने उन पत्रकारों से अभद्रता की साथ ही उनकी मां माइक आईडी तोड़ दिया और मोबाइल छीन लिया इस बात की जानकारी जब संगठन के और मीडिया कर्मियों को लगी तो मामला तूल पकड़ लिया दोषियों खिलाफ संगठन लालगंज तहसील में धरने में बैठ गया आदित्य वर्मा एस सेव न्यूज साथ यूपी आज तक के रिपोर्टर एसपाल सिंह ने लाठीचार्ज को कवरेज करना चाहा तो उप निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों संवाददाताओं के साथ अबद्रता व गाली देते हुए मोबाइल छीन लिया उसके पश्चात दोनों संवाददाताओं को कोतवाल लालगंज के पास लेकर बात बताई तभी अपनी वर्दी की हनक पर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने दोनों संवाददाताओ की माइक आईडी लेकर तोड़ दिया लेकिन लोगों का सवाल यह भी उठता है। कि चौथा स्तंभ मीडिया कर्मी नहीं सुरक्षित तो पुलिसकर्मियों के हाथे श्रद्धालु व जनता इनसे सुरक्षित रह पाएगी बालेश्वर मंदिर सोमवार मेले को लेकर कई दिनों से लालगंज पुलिस व एसडीएम डलमऊ से मेला प्रबंधक मीडिया कर्मियों से कई बार बातें हो रही थी जिसमें मंदिर बंद करने का मौखिक तौर से आदेश दिया जा रहा था ना कि किसी प्रकार का लिखित में आदेश जारी हुआ था यीशु को लेकर असमंजस था भोर में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने को मंदिर पहुंचे धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई पुलिस के हाथ पांव फूल ते गए यही नतीजा निकला कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था देने में नाकाम साबित हुई जिस पर वह श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज कर दिया साथ ही वहां पर मौजूद कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों से बदसलूकी की और उनकी माइक आईडी तोड़ दी इस बात की जानकारी जब संगठन के लोगों को पता चली तो आक्रोशित हो गए धरना प्रदर्शन पर पहुंच गए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष ने भी अपने संगठन के साथ एसडीएम को पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता को लेकर ज्ञापन सौंपा साथ ही मानवाधिकार एसोसिएशन संगठन ने पत्रकारों के साथ अभद्रता को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा आखिर इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए साथी नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता भी मीडिया कर्मियों से मिलकर उनका पक्ष जाना और कहा हम आपके साथ हैं। आप को न्याय दिलाएंगे मामला बढ़ता गया इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को लेगी पत्रकारों से मिलने पहुंचे उनकी बात सुनी आश्वासन दिया जो भी दोषी हैं। उस पर सख्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जानकारी देकर होगी संगठन के द्वारा विधायक को भी एक ज्ञापन सौंपा गया है।आखिर इस तरह खाकी का रौब चलता रहा तो फिर आम जनता पर क्या गुजरेगी यह तो आपको तस्वीरों में साफ नजर आ रहा अब देखने वाली बात यह होगी कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होती है। या मामला जांच का हवाला देकर बस यूं ही डाल दिया जाएगा

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleग्रामीणों से अभद्रता करने वाला पीआरबी सिपाही लाइन हाजिर
Next articleशहीदों क़ो नमन विषय गोष्ठी का हुआ आयोजन