नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तेज हवा के चलते बिजली स्पार्किंग से लगी आग ने 3 किसानों की करीब साढे 6 बीघा खड़ी फसल जला कर राख कर दिया! घटना के 1 घंटे बाद सलोन से दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी अग्नि कांड की खबर पाकर क्षेत्रीय लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और लिखा पढ़ी कर किसानों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया।
शनिवार की दोपहर तेज हवाओं के चलते बिजली की तार से गिरी चिंगारी ने नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तारापुर में गयाप्रसाद पुत्र केदारनाथ की दो बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी ,जबकि क्षेत्र के ग्राम पुरे भवापुर मजरे डीघा में उमेश यादव पुत्र गुरुदीन यादव व राम शंकर पुत्र ननक ऊ की चार बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई अग्नि कांड की सूचना नसीराबाद पुलिस व फायर ब्रिगेड सलोन को दी गई ,लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी करीब 1 घंटे बाद पहुंचने से किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी बाद में अग्निकांड की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष चंद्र मिश्रा पहुचे और अग्निकांड में हुए किसानों के नुकसान की लिखा पढ़ी कर उन्हे शासन से आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट