सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान, बच्चों ने उठाया बाल मेले का लुफ्त
शिवगढ़ (रायबरेली)। बाल दिवस पर शिवगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीगढ़ में गत वर्षों की भांति बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक बाल मेले के दौरान स्वेटर वितरण एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए पीएन सिंह, विशिष्ट अतिथि बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कुमार कनौजिया, बीईओ शिवगढ़ राम ललित वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सत्य कुमार चैधरी की अध्यक्षता में अतिथियों एवं उपस्थित समस्त शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए बीएसए पीएन सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की एक धुरी है। जिसकी मान मर्यादा उसके कर्मों पर निर्भर है। संसार में हर किसी वस्तु का कहीं न कहीं निर्माण होता है। किंतु शिक्षक वर्ग एक ऐसे प्रोफेशन से जुड़ा है जो समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है। जिसके द्वारा सभ्यता और संस्कृति सिखाई जाती है। नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है। यदि शिक्षण कार्य के दौरान तुरंत प्रतिफल न मिले तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जब 18 साल बाद विद्यार्थी किसी उच्च पद पर पहुंचता है तो उसके और अभिभावकों के दिल में सबसे ज्यादा सम्मान शिक्षक के प्रति होता है, जिसे देख शिक्षक गौरवान्वित होता है। शिक्षक के द्वारा की गई मेहनत भविष्य में रंग लाती है। हमें सोचना होगा कि जब बच्चा आठ साल बाद कक्षा आठ से पढकर विद्यालय से निकल रहा है तो वह विद्यालय से क्या लेकर जा रहा है? शिक्षक सरलता सुगमता अपनी दक्षता एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं एवं टीएलएम का प्रयोग करके निश्चित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकता है। बीईओ वीरेन्द्र कुमार कनौजिया ने कहा कि देश के इतिहास में 14 नवंबर की तारीख स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। पं. जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खासा लगाव था और बच्चे उन्हें ‘चाचा नेहरू’ कहकर पुकारते थे। नेहरू बच्चों को देश का भविष्य बताते थे। संचालन कर रहे हैं वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि ‘अपना मान भले ही टल जाए, भक्त का मान न टलते देखा। प्रबल प्रेम के पाले पड़ कर प्रभु को नियम बदलते देखा।।’ छात्रा आयुषी वर्मा ने स्वागत गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने समूचे जनपद में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाने वाली प्राइमरी कोइली खेड़ा की प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान की इस कड़ी में सेवानिवृत्त शिक्षक राम कुमार रावत, शारदा प्रसाद मिश्रा, रामसनेही, अमर सिंह, ज्ञानचंद्र, बंशीलाल रावत को अंगवस्त्र भेंटकर प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएसए पीएन सिंह ने विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया। मौके पर प्रधानाध्यापिका तपेश्वरी वर्मा, कुलदीप वर्मा, अजय सिंह, जितेंद्र कुमार, भूपेंद्र पटेल, सविता शुक्ला, रामेंद्र मोहन श्रीवास्तव, गीता बिष्ट, लता शुक्ला, संतोषी तिवारी, राम कुमार यादव, अश्वनी, राजेश, जग प्रसाद वर्मा, राम सजीवन आदि लोग मौजूद रहे।