भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को पुलिस ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

179

पीड़ित बीजेपी नेता ने एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली। भाजपा के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर मौर्य ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को लिखित प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि प्रार्थी हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी से पीएम मोदी की जनसभा से वापस आकर सिविल लाइन स्थित मौर्य सर्विस सेंटर पर पीछे आ रहे कुछ साथियों का इंतजार कर रहे थे,तभी सिविल लाइन चौकी के दो सिपाही आये और गाली-गलौज करने लगे।इसके बाद सिपाहियो ने चौकी इंचार्ज गोपालमणि मिश्रा को फोन करके बुला लिया।चौकी इंचार्ज ने 4 से 5 सिपाहियो को बुलाकर प्रार्थी को घसीटते हुए यातायात बूथ के अंदर ले जाकर लाठी डंडो व लात घूसों से जमकर पीटा।उसके बाद कोतवाली ले जाकर धमकाया कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ा देंगे।इसके बाद कोतवाली से छोड़ दिया गया।इसके गवाह प्रेमचन्द, धुन्नी मौर्य व संजय है।जिन्होंने उक्त घटना को देखा व सुना है।मारपीट का वीडियो भी समाचार चैनल द्वारा प्रसारित हुआ है।पीड़ित अमरेश बहादुर ने उक्त साक्ष्यों के साथ चौकी प्रभारी गोपाल मणि मिश्रा, अनूप शर्मा व 4 से 5 सिपाहियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनिमिषा स्कूल का अंशुमान साहू ने किया नाम रोशन
Next articleदिनेश लाल यादव “निरहुआ” की सलोन में जनसभा आज