भाजपाइयों के घरो क़ो जाने वाली सड़क गड्ढे युक्त व पूरे तालाब में हुई तब्दील,वादे हो रहे खोखले साबित

109

महराजगंज रायबरेली
गड्ढा मुक्त सड़क क़ी बात करने वाली भाजपा सरकार में भाजपाइयों के घरो क़ो जाने वाली सड़क गड्ढे ही नही अपितु पूरे तालाब में तब्दील नजर आ रही। वही प्रतिदिन इन सड़को पर हिचकोले खाने वाले धरती पकड़ भाजपाई सरकार क़ो आईना दिखाने के बजाए जनता क़ो इसे ही विकास बता भरमाने से बाज नही आ रहे।
बताते चले क़ी महराजगंज मुख्यालय से इन्हौना वाया मऊ मार्ग बड़े बड़े गड्ढों के चलते खतरनाक व जानलेवा साबित हो रहा वही बारिश के चलते तालाब में तब्दील सड़क से गुजरना मतलब यमराज क़ो दावत देने सरीखा साबित हो रहा। मालूम ही क़ी 10 किलोमीटर इस यमपुरी मार्ग पर भाजपा के कद्दावर नेताओं का ठौर ठिकाना देखने क़ो मिलता हैं जिनसे प्रतिदिन इनका गुजरना होता हैं बावजूद इसके मार्ग का पुर्ननिर्माण तो छोड़िए चार वर्ष बीतने के बाद मरम्मत तक का अता पता नही। बताते चले क़ी भाजपा विधानसभा संयोजक व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह का निवास मऊ बाजा़र में हैं तो वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह इसी मार्ग पर स्थित सिकंदरपुर गांव के रहने वाले हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी मऊ गर्वी तो वही दो बार के विधायक भाजपा नेता राजाराम त्यागी इस रोड पर स्थित पूरे रानी में अपना मकान बनाए हैं। ताजुब तो तब हैं जब ऊंचा नीचा पहाड़ एवं तालाब में तब्दील इस रोड से गुजर पूरे जिले में सरकार के विकास का गाथा पुराण गंवईयों क़ो अपनी बेबस रोड ही नही बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाली आम जनता क़ी तकलीफ दिखाई नही देती। सवाल तो यह हैं क़ी राजनीति क़ी दुकान चलाने वाले इन कद्दावरों क़ो जब अपने मार्ग क़ो ही चुस्त दुरुस्त कराने क़ी काबलियत नही तो यह किस क्षमता से दूसरे क्षेत्र के लोगो का दुःख दर्द दूर करने क़ो तत्पर दिखते होगे। मालूम हो क़ी महराजगंज तहसील मुख्यालय क़ो इन्हौना, जगदीशपुर, बीएचएल,कुमारगंज, फैजाबाद, अयोद्य्या सहित पूर्वांचल क़ो जोड़ने वाला यह एकलौता क्षेत्रीय सड़क मार्ग हैं बावजूद इसके सरकार के बड़े बड़े मन्त्रियों नेताओं के साथ फोटो सेशन करा वाहवाही बटोरने वाले इन महानुभावों का मऊ सड़क निर्माण पर अपनी ही सरकार क़ो घेरने, आईना दिखाने एवं विकास क़ो धरातल पर लाने के प्रयत्न बिल्कुल भी नही किए जा रहे। जिससें इन नेताओं क़ी अनदेखी का खामियाजा जनता क़ो भुगतना पड़ रहा। कही ऐसा ना हो क़ी चार वर्ष से सब्र के आगोश में दुबक़ी जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार क़ो ठेंगा दिखा इन धरती पकड़ क्षेत्रीय नेताओ क़ी दुकानों में ही ताला डलवा दे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleफर्जी जाली पत्रकारो के खिलाफ होगी अब एफआईआर
Next articleमै भी एक माँ हूँ -रेखा सिंह