भारत को समृद्ध करना चाहता है जनसत्ता दल : शैलेन्द्र

189

रायबरेली। स्थानीय इन्दिरा नगर स्थित जीएस लान में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) की आभार सभा पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रामशंकर चौधरी की अध्यक्षता एवं आदित्य विक्रम सिंह के संयोजन में सम्पन्न हुई।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार पूर्व सांसद कौशाम्बी एवं पूर्व मंत्री उप्र शासन ने कहा कि किसान को उसकी उपज का लाभकारी मूल्य एक सप्ताह में दिलाकर जनसत्ता दल भारत के अन्नदाता को समृद्ध करना चाहता है। जनसत्ता दल भारत के पारम्परिक उद्योग एवं व्यवसायों को पुनर्जीवित कर भारत की बेरोजगारी दूर करना चाहता है। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रान्तीय संयोजक बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने कहा कि भारत में पासी बिरादरी परंपरा से ही लड़ाकू कौम है, इसलिए जनसत्ता दल भारतीय फौज में पासी ब्रिगेड गठित करने की मांग करती है। श्री सरोज ने कहा कि जनसत्ता दल की जिला इकाइयां एक माह के भीतर पूरे यूपी में गठित कर दी जाएगी। फैजाबाद मण्डल के प्रभारी मुन्ना सिंह ने जनसत्ता दल की भावी रीतियों-नीतियों एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जनसत्ता दल राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य हर्षेन्द्र सिंह (छोटे राजा) ने लखनऊ रैली में जनपद रायबरेली की व्यापक सहभागिता के लिए जनपद के नागरिकों का आभार व्यक्त किया। बाबागंज के ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, कौशाम्बी के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामू सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतापगढ़ सीताराम, जनसत्ता दल यूपी के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह परिहार, जामों के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, शंकराचार्य के प्रवक्ता शांडिल्य मुनि, साहित्यकार आचार्य रजनीकान्त वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों ने भाग लिया। इसके पूर्व दर्जनों गाडिय़ों के काफिले के साथ सैकड़ों नौजवानों का नेतृत्व करते हुए बाबी सिंह एवं सूरज सिंह विषेन ने मुंशीगंज तिराहे पर पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार व विधायक विनोद सरोज का स्वागत किया।

Previous articleभाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने समरसता भोज एवं शाल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
Next articleश्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी