मतदाता जागरूकता को आत्मसात करने के साथ ही उसे लक्ष्य व मिशन तक पहुचाने का कार्य जनपदवासियों ने किया : डीएम-एसपी

107

महात्यौहार लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता जागरूकता के माध्यम से जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर डीएम, एसपी ने अधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं व व्यापार बन्धुओं एवं समाजसेवियों को दिया सम्मान पत्र व प्रकट किया आभार

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतप्रतिशत बढ़ने व निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों व्यापारियों पत्रकार बन्धुओं समाज सेवियों को सम्मान पत्र व अभार प्रकट कर सम्मान दिया। जनपद में हुए 06 मई मतदान में मतदाताओं में मतदान के लिए जोश व उमंग तेज रहा है। मतदाता मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से किये गये। विशाल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर व गुब्बारे उड़ा कर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह कार्यक्रम का विगत दिनों शुभारम्भ किया गया था। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, जागरूकता शपथ समारोह, पीजी कालेज, रेल कोच फ्रेक्ट्री, एनटीपीसी, विद्यालयों आदि में भी बढ़-चढ़ कर हुए मतदाताओं से अधिक से अधिक 6 मई को मतदान करने के लिए अपील की गई थी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेकेटेश्वर लू द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ बचत भवन में विगत दिनों दिलाई गई थी। परिणाम स्वरूप जनपद की मतप्रतिशत में वृद्धि भी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति व उनकी पत्नी डा0 श्रेया उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सुहैल आदि जनपद के व्यापार बन्धु द्वारा भी जनपदवासियों से मतदान की अपील भी की गई थी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीएम-एसपी ने अपना नया मतदाता पहचान पत्र भी प्राप्त किया जिससे दोनो अधिकारी में खुशी भी देखने को भी मिली जिसमें उपस्थित जन जागरूक भी हुए। डीएम-एसपी ने विगत 6 मई को अपनी निर्वाचन ड्युटी के साथ ही अपने मत का भी प्रयोग किया था। हर वोट महत्वपूर्ण होता है कोई भी मतदाता मतदान करने से न छुटे। जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों धूम मची रही निश्चय ही मतदाता जागरूक कार्यक्रम सफल रहे तथा जनपद में 56.23 मतदान प्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत बढ़ने पर डीएम-एसपी ने उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सम्मान पत्र सभी को धन्यवाद दिया। अवतार सिंह छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, बलजी सिंह मोगा, सुखुजी, जोगिन्दर सिंह सरोज, रघुवीर छाबड़ा, ने डीएम-एसपी व एडीएम एफआर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। एएसपी शशी शेखर सिंह, सीओ सोनी, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, पत्रकार बन्धु व छायाकार समस्त एसडीएम, ईओ, एआरटीओ, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस आदि सहित कई एनजीओं, के पदाधिकारी, ओएसडी सुमेर लाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मी आदि को सम्मानित व प्रशस्त्रि पत्र भी दिया गया। इस मौके पर स्वीप की बांड एम्बेसेडर डा0 श्रेया प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, बीएसए पीएन सिंह व एसएस पाण्डेय द्वारा किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleरायबरेली पुलिस का इकबाल हुआ खत्म
Next articleबाराबंकी: जहरीली शराब से गई 8 लोगों की जान, यूपी सरकार ने किया 2-2 लाख के मुआवजे का एलान