महराजगंज रायबरेली
कस्बे क़े तहसील गेट क़े समीप महराजगंज प्रेस क्लब एवं श्री साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मदद की दीवाल में दिन प्रति दिन कोई न कोई संगठन जरूरत मन्दो की मदद के लिए आगे आने लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार क़ो प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई । ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी की अगुवाई में प्राथमिक शिक्षक संघ क़े पदाधिकारियों द्वारा घर के अनुपयोगी कपड़े एवं बाजार से नए कपड़े खरीद कर आयोजकों को सौंपा। हाथों में बड़े-बड़े बैग व झोले लेकर शिक्षकों को एक साथ देखना सभी को आश्चर्यचकित करने वाला रहा। जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए बढ़े हुए इतने हाथों को देखकर आयोजक़ो द्वारा शिक्षको का आभार प्रकट किया गया । महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज ने इतनी बड़ी संख्या में जरूरतमंदो क़ी इस मुहिम में मदद करके पूरे समाज को एक दिशा दिखाने का काम किया है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संरक्षक सावित्री दीवान एवं राम सुमिरन, मंत्री मोहम्मद सगीर, मोहित वर्मा, बालिका शिक्षा की ब्लॉक नोडल अधिकारी शालिनी पाण्डेय, मीडिया प्रभारी इरशाद सिद्दीकी, अमरेश धीमान, दिव्य प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, सुरेश द्विवेदी, अजय पटेल,नीरज यादव, उदय सिंह, अतुल कुमार, आशीष वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव,राजेंद्र कुमार, पूजा सिंह, अशोक मौर्य, कामिनी गुप्ता, अंबुज कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ धीमान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट