शिवगढ़ (रायबरेली)। मंगलवार को अपराहन करीब दो बजे शिवगढ़ क्षेत्र के आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह में मधुमक्खियों ने छात्र-छात्राओं पर हमला करके करीब एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज त्रिपाठी व शिक्षिका द्वारा अपने निजी वाहन से आनन-फानन में सीएचसी से लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को डिस्चार्ज कर दिया गया है। विद्यालय के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि विद्यालय के समीप एक पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता लगा है जिसको किसी चिडिया ने चोंच मारकर हुस्सा दिया था। जिसको लेकर आक्रोशित मधुमक्खियों ने विद्यालय के अंदर पढ़ रहे छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से विद्यालय में हडकंप मच गया। मधुमक्खियों द्वारा किए गए हमले से छात्र प्रांशू शुक्ला पुत्र अरविंद कुमार शुक्ला कक्षा आठ, साहिल पुत्र अजय कुमार कक्षा 3, मानस, सुभाष, स्नेहा, प्रियांशी, तरुण पाण्डेय, आयुषी शिक्षक-नीलम शुक्ला, जंगबहादुर गंभीर रूप जख्मी हो गए हैं।